बंद करे

कार्यक्रम का आयोजन 11 मार्च को

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की गरिमामय उपस्थिति में 11 मार्च को दोपहर 3 से कुशाभाऊ ठाकरे हॉल भोपाल में “प्रदेश स्तरीय युवा केन्द्रित कार्यक्रम स्पार्क एमपी विकसित म.प्र. विकसित भारत कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में प्रत्येक जिले से लगभग 500 यंग अचीवर्स एवं युवाओं को वर्चुअल रूप से जोड़ा जाना है। जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम पी.जी. कॉलेज आडिटोरियम धार में आयोजित किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री अश्विनि कुमार रावत ने आयोजन की संपूर्ण तैयारी, आवश्यक कार्यवाही एवं युवाओं की सहभागिता हेतु सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा है ।

"> ');