बंद करे

*कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाऐं पोषण माह को सफल बनायेंगी माँ – मंत्री श्रीमती ठाकुर*

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित आंगवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के साथ ही अन्य महिलाओं को देखकर भरोसा हो रहा है कि पोषण माह के ज़िले में सफलता से संचालित होगा। इसके लिए मैं सभी को बधाई देती हूँ।उक्त बातें केंद्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सावित्री ठाकुर ने आज धार में “राष्ट्रीय पोषण माह” के शुभांरभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के सपने “राष्ट्रीय पोषण माह” को हमें साकार करना है। पोषण माह दिनांक एक सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित होगा। इसके अंतर्गत पूरे माह अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ महिलाओं को कई जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है। जिससे महिलाएं आज आगे आकर कई दिशाओं में कार्य कर रही है। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा की धार जिला सिकल सेल एनीमिया से निजात पाने की दिशा में जिला महामहिम राज्यपाल जी के मार्गदर्शन में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा की जिले के सामाजिक संगठन और एनजीओ जो कुपोषण के ख़िलाफ़ कार्य करती है,सभी सरकारी सहयोग से लक्ष्य प्राप्ति में जुट जायें। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा हमारी सरकार हमेशा महिलाओं की चिंता करती है। महिलाएं आज किसी के कम नही है। महिलाओं को घर परिवार की चिंता, बच्चो की चिंता के साथ ही कार्य की भी चिंता पूरे समय लगी रहती है। जिससे वह खुद पर ध्यान नहीं दे पाती है। सभी महिलाएं आंगनवाड़ी जाए और आयुष्मान कार्ड सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लेवें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा की मेरा सौभाग्य है कि में इस प्रांगण में आयोजित इस विशाल कार्यक्रम में शामिल हुई। क्योंकि यह वही प्रांगण है जहां मंत्री बनने के बाद मेरा सर्वप्रथम कार्यक्रम आयोजित हुआ था और यह संयोग ही है कि जो लोग उस दिन यहां उपस्थित थे, वे आज भी पुनः यहां उपस्थित हुए है। उन्होंने कहा की हम हर साल इस सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाते है। यह माह विशेषकर छोटे- छोटे बच्चों के लिए होता है। साथ ही कुछ इलाकों में कुपोषण की शिकायत होती है। वहां पर कुपोषण को कैसे खत्म कर सकते है। साथ ही सरकार इस उद्देश से भी वहां कार्य कर रही है की धात्री माताएं किस तरह से पोष्टिक भोजन ग्रहण कर सकें, अपने बच्चों को किस तरह स्वस्थ बनाए रखें । ग्राम की महिलाएं के साथ कुपोषण की जायदा शिकायत होती है। क्योंकि वो वहां मजदूरी सहित अन्य कार्य करती है, जिससे कार्य करते हुए वह अपने ऊपर ध्यान नहीं दे पाती है। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा की हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कुपोषण और एनीमिया को खत्म करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे है। उसमें हम सभी को भी सहयोग करना होगा। यहां उपस्थित सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका और इस फील्ड में कार्य कर रहे एनजीओ जागरूकता के लिए इस माह में गांव गांव में जाकर जागरूक करिए ताकि सभी स्वस्थ होकर इस कुपोषण को हम जड़ से मिटा सकें। इसके साथ ही हमारी सरकार समय समय समय पर होने वाली अन्य बीमारियों के लिए भी हमेशा तत्पर है। आप सभी फिल्ड में जाकर ईमानदारी से अपना कार्य करे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नीना वर्मा ने कहा की पूरे दिन कार्य करने के बाद महिलाओं को थकान पश्चात जब दो शब्द अच्छे सुनने को मिलते है तो सारी थकान दूर हो जाती है। यह पोषण माह पूरे देश में चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के कुशल नेतृव में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह चलाया जा रहा है। महिला जब शसक्त और मजबूत होगी तो वह अपने सारे कार्य व्यवस्थित और आराम से कर सकती है। जब बच्चें स्वस्थ होते है तो माताओं को तकलीफ नही होती है। उन्होंने कहा की महिलाएं सीजन के फलों का सेवन जरूर करें। साथ ही तिरंगा थाली का भी सेवन करें। इसमें पोषण अधिक अधिक है। साथ ही देश में चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर स्वास्थ्य के हिसाब से सोचकर पेड़ लगाएं। इसमें हम सभी फलदार और ओषधीय गुणों वाले पेड़ लगा सकते है। जो भविष्य में अपने बच्चों के लिए लाभदायक होंगे। कार्यक्रम को मनोज सोमानी ने भी संबोधित किया। साथ ही स्वागत भाषण जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पूजन अर्चन और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम स्थल पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण संबंधी प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसके साथ ही यहां आयोजित हुई क्विज़ प्रतियोगिता में विजेता महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत सहित विभागीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

"> ');