बंद करे

किसान संघ की बैठक कृषि संबंध विभागो के साथ संपन्न हुई

कलेक्टर श्री प्रिंयक मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अधिक्षक भू-अभिलेख, कृषि, सचिव कृषि उपज मण्डी, वन, सहकारिता, विपणन संघ, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, विद्युत विभाग, फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि एवं जिले के भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि की उपस्थिति में सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना में पंजीयन एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
      बैठक में सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना का पंजीयन प्रारम्भ हो गया है। इस हेतु अधिक से अधिक किसान पंजीयन कराये, पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर, PACS/CSC/MP किसाप एप के माध्यम से पंजीयन हेतु कृषको का आधार नंबर, बैंक खाता, मोबाईल नंबर, भूमि व बोनी रकबे की जानकारी देना अनिवार्य होगा। समस्त किसान भाई पंजीयन कराने में नहीं छुटे इस हेतु पंजीयन की समय सीमा दिनांक 03 अक्टुबर से 17 अक्टुबर 2025 का विशेष ध्यान रखा जावे।
     जिले में कपास विक्रय के सीसीआई केन्द्र मनावर, सिंघाना, कुक्षी, धामनोद में स्थापित है, किसानों की नियमित बिक्री हो एवं किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए सीसीआई खरीदी केन्द्र पर नाम, मोबाईल नंबर सहित फ्लेक्स लगाये एवं खरीदी हेतु दिन निर्धारित करे।
      औंकारेश्वर परियोजना का तुतीय एवं चतुर्थ चरण नहर का पानी आखरी छोर तक नहीं पहुंच रहा इस हेतु समस्या का निराकरण कर लिफ्टिंग पम्प आदि को समय पर दुरुस्त कराये। गंधवानी मान परियोजना अन्तर्गत क्षेत्र के अध्यक्ष के साथ नहरों की साफ सफाई की व्यवस्था जल उपयोगिता संस्था से कराना सुनिश्चित करे।
     जिले के मालवा क्षेत्र के विकासखण्डों में घोडारोज की समस्या के निराकरण की कार्य योजना आगामी 04 माह में तैयार करे। आगामी रबी में उर्वरक वितरण की व्यवस्था बनाये एवं रेक पॉईट से उर्वरक किस समिति एवं केन्द्र पर जायेगा, इसकी सूचना किसानो के व्हाटसअप ग्रुप पर सार्वजनिक दी जावे। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत जले ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था की कार्य योजना तैयार कर समय पर दुरुस्त का कार्य किया जावे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत पोर्टल पर आ रही समस्या का निराकरण हेतु संबंधित बीमा कम्पनी को पत्र जारी करे।
      बैठक में श्री अभिषेक चौधरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री संजीव केशव पाण्डे अपर कलेक्टर, श्री राहुल गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सुश्री सलोनी अग्रवाल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरदारपुर एवं उप संचालक कृषि श्री ज्ञानसिंह मोहनिया, श्री संतोष कुमार रनशोरे उप वन मण्डल अधिकारी,मण्डी सचिव श्री मशाराम जमरे, उपायुक्त सहकारिता सुश्री वर्षा श्रीवास, श्री के. के. रायकवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, श्री प्रवीण मूदडा विपणन संघ, श्री आलोक कुमार चौबे, कार्यपालन यंत्री एनवीडीए, गोकुलसिंह चौहान, एई एनवीडीए, श्री विजय वास्केल, एसडीओं एनवीडीए एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा के  श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री महेश ठाकुर, श्री मोहन पाटीदार , श्री अमोल पाटीदार, श्री काशीराम वास्केल , श्री ओमप्रकाश शर्मा  एवं जिले के विभिन्न विकासखण्ड के किसान संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे

"> ');