बंद करे

केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती ठाकुर ने शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय का किया निरीक्षण

केंद्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास सावित्री ठाकुर ने गुरूवार को शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय मगजरपुरा धार का निरीक्षण किया। राज्यमंत्री श्रीमती ठाकुर ने चिकित्सालय के द्वारा प्रदान की जाने वाली आयुर्वेदिक चिकित्सा की प्रक्रिया को विशेष कर पंचकर्म चिकित्सा के लिए पंचकर्म केंद्र, योग केंद्र, ओपीडी एवं आईपीडी कक्षों का निरीक्षण किया गया एवं दी जाने वाली सुविधाओं से संतुष्ट दिखाई दी। निरीक्षण करने उपरांत उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध है एवं वर्तमान जीवन शैली के अनुसार उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए आयुष चिकित्सा पद्धति की आम जनता के लिए सुलभ उपलब्धता, गुणवत्तापूर्ण आयुष औषधियां एवं योग एवं पंचकर्म के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य की रक्षा सुनिश्चित कर रही है। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमें गांव में आरोग्य मंदिर एवं किसानों के लिए देवारणय योजना आदि योजनाओं के माध्यम से लाभ प्रदान किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला आयुष अधिकारी डॉ आर.सी मुवेल, आर.एम.ओ डॉ अतुल तोमर, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ गायत्री मुवेल एवं डॉ दिनेश कन्नौजे कंपाउंडर राम सिंह बामनिया, सहयोगी सिक्कम सिंह डावर आदि उपस्थित थे।

"> ');