बंद करे

केंद्रीय सरकारी टीम द्वारा विकासखंड सरदारपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर बोला में किया गया गुणवत्ता मूल्यांकन

दिल्ली और आंध्र प्रदेश के सदस्यों से मिलकर बनी केंद्रीय सरकारी टीम द्वारा विकासखंड सरदारपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर बोला में गुणवत्ता मूल्यांकन किया गया। टीम द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के अनुसार इस मूल्यांकन को संपन्न किया गया। यह मूल्यांकन जिले के 30 विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की आगामी श्रृंखला का पहला मूल्यांकन था। इसके पश्चात 24 जून को गंधवानी विकासखंड के मोहनपुरा आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 25 जून को नालछा विकासखंड के बाजनपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर का मूल्यांकन किया जाएगा। यह मूल्यांकन श्रृंखला स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने और सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल चिकित्सा सेवाओं का स्तर बेहतर होगा, बल्कि आम जनता को भी उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी। जिला स्तर से मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ अधिकारी के निर्देशन पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला क्वालिटी मॉनिटर ,सीपीएचसी कंसल्टेंट, जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरंतर भ्रमण कर तैयारिया करवाई गई। विकासखण्ड स्तर से मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी , विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बोला सेंटर पर आवश्यक निर्देश देते हुए तैयारिया करवाई गई। केंद्रीय टीम द्वारा सेंटर पर समस्त कर्मचारियों और ग्रामीणों से यहां मिलने वाली सुविधाओं के सम्बंध में जानकारियां ली गई।

"> ');