केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती ठाकुर ने किया वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण
केन्द्र सरकार द्वारा संचालित संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन भारत सरकार मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 100 दिवसीय अभियान अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु पुरे भारत में संचालित किया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत केन्द्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सावित्री ठाकुर एवं धार विधायक नीना विक्रम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेड़ा द्वारा शुक्रवार को वन स्टॉप सेंटर (सखी) धार का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती ठाकुर ने धार में महिला स्वधार गृह, शिशु गृह, बालिका गृह खुलवाने की बात कहीं और कहा कि धार जिला बड़ा है एवं प्रकरणों का अधिकता है। कार्यवाही में परेशानी आती, उन्हें वन स्टॉप सेंटर आकर एवं जिले की स्थिति को देखकर गृहों की कमी महसुस हुई, जल्द से जल्द इस कमी को दुर करने के लिए प्रयास किया जायेगा। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंत्री जी को वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली पुलिस, आपाताकालीन, आश्रय, स्वास्थ्य, कानूनी, एवं परामर्श सहायता, वन स्टॉप सेंटर पर दर्ज प्रकरणों में की जाने वाली कार्यवाही से अवगत करवाया गया। प्रष्शासक, वन स्टॉप सेंटर ज्योत्सनासिंह ठाकुर द्वारा दर्ज प्रकरणों एवं आने वाले प्रकरणों के प्रकार की जानकारी दी गई। इस अवसर पर काउंसलर चेतना राठौर, केस वर्कर लीला रावत, सरिता चौहान, आरक्षक संतोष कटारे, कम्प्यूटर ऑपरेटर निर्मला, आईटी वर्कर देवीसिंह बामनियॉ एवं अन्य स्टॉॅफ उपस्थित थे।