केरियर काउंसलिंग का आयोजन 13 अगस्त को
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कार्यालय द्वारा प्राचार्य शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल कमांक 1 धार एवं प्राचार्य शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल कमांक 2 धार में केरियर काउंसलिंग का आयोजन 13 अगस्त को किया जावेगा। जिसमे चयनित मनोवैज्ञानिक, विषयविशेषज्ञों दारा संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए केरियर काउंसलिंग संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी जावेगी। साथ ही स्वरोजगार से सबंधी एवं रोजगार पोर्टल के संबंध में भी जानकारी दी जायेगी।