कैशलैस स्कीम और राहवीर योजना का प्रशिक्षण एनआईसी द्वारा जिले के निजी अस्पताल संचालकों की किया गया प्रशिक्षित
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों को iRAD/eDAR (इलेक्ट्रॉनिक डिटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट) एप पर पंजीकरण एवं “सड़क दुर्घटना पीड़ितों का नगदी रहित उपचार स्कीम 2025” के क्रियान्वयन संबंधी प्रशिक्षण एनआईसी द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण का संचालन डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्रीमती नेहा जायसवाल ने किया। दुर्घटना प्रबंधन में एकीकृत प्रणाली iRAD/eDAR एप्लीकेशन को सड़क दुर्घटनाओं एवं मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जा रहा है। इसके प्रमुख हितधारक पुलिस, परिवहन, सड़क, स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग हैं। इन विभागों के एक ही प्लेटफॉर्म पर जुड़ने से दुर्घटना संबंधी सभी जानकारी एक क्लिक में उपलब्ध हो सकेगी। सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलैस उपचार “सड़क दुर्घटना पीड़ितों का नगदी रहित उपचार स्कीम 2025” के तहत मोटर वाहन दुर्घटना के पीड़ितों को दुर्घटना की तिथि से अधिकतम सात दिनों तक प्रति व्यक्ति ₹1.5 लाख तक का कैशलैस उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। राहवीर योजना से मिलेगा प्रोत्साहन राहवीर योजना (पूर्व में गुड समैरिटन) के अंतर्गत सड़क दुर्घटना पीड़ितों को ‘गोल्डन ऑवर’ में अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान इन योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया।