कॉल सेंटर पर आई सूचना, फ़्लाइंग स्कॉट टीम तत्काल पहुँची,की कार्यवाही
विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर दिनांक तीन नवंबर को विधानसभा क्षेत्र मनावर में स्थापित कॉल सेंटर पर रात्रि 9:27 बजे फोन के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई की उमरबन के ग्राम लवाणी में अर्जुन के यहां पर अधिक मात्रा में अवैध शराब है। मनावर विधानसभा क्षेत्र के लिए बनी शिकायत शाखा की नोडल अधिकारी सरिता गामड़ ने बताया की शिकायत की सूचना प्राप्त होते ही दूसरी शिफ्ट में कार्यरत फ़्लाइंग स्कॉट की टीम ने मौका स्थल पर उपस्थित होकर प्रातः 3.30 बजे तक कार्यवाही कर 33 लाख 74 हजार 280 रुपए लागत की 6 हजार 485 लीटर मदिरा जप्त कर पुलिस थाना धरमपुरी को सुपुदर्गी कर दी गई।