कोशल कालेज सरदारपुर में इच्छुक युवतियॉं आनलाईन पंजीकरण कर सकेंगी
सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य बृजकांत शुक्ला ने बताया कि संचालक परम फाउण्डेशन द्वारा संचालित आई.टी.आई. कोशल कालेज सरदारपुर में एडमिशन के लिए मोबीलाईजेशन केम्प एवं आनलाईन फार्म पंजीकरण लिंक http://paniitalumnifoundation.org/param पर इच्छुक युवतियॉं कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि परम फाउण्डेशन द्वारा तकनीकि शिक्षा विभाग एवं पैन आईआईटी एलुमनी फाउन्डेशन की साझेदारी में एक विशष परियोजना वाहिनी के रूप में अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़े वर्गों और इच्छुक युवतियों के लिए शत-प्रतिशत रोजगार देने वाले तकनीकि प्रषिक्षण प्रदान किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में कम से कम कक्षा दसवी उर्तीण या इससे अधिक कक्षा उत्तीण या अनुउर्त्तीण (ड्रॉप आउट) 17.5 से 27 वर्ष की छात्राओं को आईटीआई कोशल कालेज सरदारपुर में रोजगाररोन्मुखी आईटीआई के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। आईटीआई सरदारपुर की स्वीकृत सीट 120 है। जिसका कोर्स 01 वर्ष का होकर एक ही केम्पस में होस्टल-कॉलेज रहेगा, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों के रहने खाने की सुविधा रहेगी। उक्त एक वर्षीय प्रशिक्षण में अगर छात्राओं को किसी प्रकार की आवश्यक सामग्री की आवश्यकता होती है तो वह भी उन्हे उपलब्ध कराई जावेगी। उक्त एक वर्षीय प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को संस्था (आईटीआई सरदारपुर) के माध्यम से संगठित क्षेत्र में सुनिश्चित नोकरी/रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने जिले के समस्त जनपद पंचायत सीईओ, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त प्राचार्य उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, हाईस्कूल को पंचायतों में प्रचार-प्रसार, जनअभियान परिषद व महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाकर पंजीकरण का कार्य कराया जाना सुनिष्चित किया है। उन्होंने कहा कि परम फाउण्डेशन के इस कार्यक्रम के लिए प्रत्येक जनपद पंचायत एवं प्रत्येक विकासखंड शिक्षा अधिकारी की तरफ से कम से कम 15 अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडे वर्ग और इच्छुक युवतियों का लक्ष्य लेकर के आईटीआई सरदारपुर में एडमिशन करावाया जाए। इच्छुक बालिकाएं लिंक http://paniitalumnifoundation.org/param पर अपना आनलाईन पंजीकरण कर सकती है। परम फाउण्डेशन के सदस्य भी इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान करेगे। अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क नंबर धीरेन्द्रसिंह 8456059922 एवं दिप्या जायसवाल 9201460266 कर सकती है।