कौशल विकास एवं रोजगार विभाग राज्यमंत्री गौतम टेटवाल द्वारा आईआईटी धार का निरीक्षण किया बेहतर कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की
कौशल विकास विभाग एवं रोजगार विभाग राज्यमंत्री गौतम टेटवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास गौतम सिंह और रोजगार जनरेशन बोर्ड संयुक्त संचालक डी.एस. ठाकुर द्वारा गुरुवार को शासकीय आईटीआई धार का निरीक्षण कर यहाँ हो रहे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। सर्वप्रथम आईटीआई में संचालित व्यवसाय (ट्रेड) का निरीक्षण कर प्रशिक्षणार्थियों से उनके अनुभव जाने एवं आईटीआई धार में *सीएसआर फंड (CSR FUND)* से विकसित महिंद्रा एंड महिंद्रा पीथमपुर के नवनिर्मित प्रदेश की एकमात्र इलेक्ट्रिक व्हीकल (E.V.) वर्कशाप, सिप्ला एवं इप्का कम्पनी द्वारा कम्प्युटर लेब एवं वॉल्वो आयशर पीथमपुर द्वारा वेल्डर वर्कशाप का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया एवं उक्त वर्कशाप में जिले की अन्य संस्थाओं के प्रशिक्षणार्थियों को भी प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया। साथ ही आईटीआई कि डीजल मैकेनिक एवं मोटर मैकेनिक व्हीकल व्यवयाय में समस्त सरकारी/प्राइवेट वाहनों के मेंटेनेंस हेतु वर्कशॉप को विकसित करने हेतु निर्देशित किया । आईटीआई धार में हुए प्लेसमेंट पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्य अनिल कुमार राजोरिया एवं प्लेसमेंट ऑफिसर जितेन्द्र सिंह बदनोरा को ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल में अपने आनुभव साझा करने हेतु आमंत्रित किया । मंत्री श्री टेटवाल द्वारा संस्था परिसर में एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत पौधा रौपण किया गया । इस अवसर पर स्वागत जिला प्रशासन धार की ओर से अपर कलेक्टर अश्विनी रावत एवं एसडीएम रोशनी पाटीदार द्वारा किया ।
इसके पश्चात राज्यमंत्री श्री टेटवाल ने समीक्षा बैठक के दौरान आईटीआई धार में कार्यालयीन कर्मचारी एवं प्रशिक्षण अधिकारियों की कमी को पूर्ण करने हेतु उच्च अधिकारियों को पद कि पूर्ति हेतु निर्देश दिए गए । बैठक के दौरान आईटीआई में छ: ट्रेड के नए वर्कशॉप भवन, 100 सीटर एकलव्य छात्रावास, 100 सीटर संयुक्त छात्रावास, इनडोर गेम केम्पस एवं ऑडीटोरियम के प्राक्कलन करने हेतु उच्च अधिकारीयों को निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान संस्था के समस्त प्रशिक्षण अधिकारीयों प्रवीण सावनेर, भंवरसिंह मलैया, सतीश डोडिया, प्रिया दाभोलकर, अनूप सिंगार , जगदीश मौर्य, हरीओम अहिरवार, इनेश सोलंकी, विजय बैगा, दर्शन सूर्यवंशी, संतोष साकेत, प्रियंका दुबे ने अपने-अपने व्यवसाय के बारे में मंत्री जी को विस्तार से जानकारी दी गई ।