बंद करे

क्लब के बायलॉज का पालन हो – कलेक्टर श्री मिश्रा

क्लब के बायलॉज का पालन हो। स्टॉक की पंजी का संधारण हो। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित उदय रंजन क्लब की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में दिए। बैठक में क्लब की आय में बढ़ोतरी के लिये क्लब परिसर में होर्डिंग्स और लगाए जाने बाबद विचार एवं पूर्व लगे होर्डिंग्स की समय सीमा समाप्ति पर उन्हें निलामी पेटर्न पर दिये जाने, क्लब में स्वीमिंग पुल बनने की चर्चा, क्लब की जमीन को उपयोग में लाया जाता है तो एनओसी बाबद, क्लब में चल रही विभिन्न खेल गतिविधियों पर शुल्क लेने सबधी विचार विमर्श (टेबल टेनिस लान टेनिस, बिलीयर्डस जिम आदि), क्लब के वे सदस्य जिन्होने वार्षिक शुल्क नहीं दिया है उनकी सदस्यता समाप्ति पत्र दिये जाने, क्लब की वर्तमान उपलब्ध वस्तुए एवं सम्पत्ती/सामग्री का भौतिक निरीक्षण तथा उनका स्टॉक पंजीयन में सन्धारण करना, रेडकास समिति के समन्वयन से क्लब के सदस्यो के द्वारा 3 माह में एक बार रक्तदान शिविर का आयोजन करने हेतु क्लब के पीछे वाली वाल बाउण्ड्री बनाने हेतु, ट्रेड मिल मशीन ईलेक्ट्रानिक की जगह मेनुवल मशीन खरीदने हेतु विचार विमर्श किया गया ।

"> ');