खरीफ 2025 में फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक सीईओ अभिषेक चौधरी ने 30 अगस्त तक सभी ऋणी किसानों का बीमा सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ सीजन 2025 की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक चौधरी ने की। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सीईओ अभिषेक चौधरी ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी पात्र केसीसी धारित कृषकों को बीमा कवरेज में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड धारक ऋणी कृषकों को पात्रता अनुसार स्वतः योजना में जोड़ा जाए और जिन किसानों का अभी तक बीमा नहीं हुआ है, उनका बीमा कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाए। उप संचालक कृषि जीएस मोहनिया ने बताया कि खरीफ सीजन के लिए फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 30 अगस्त तय की गई है। इस अवधि के भीतर प्रत्येक किसान के खाते से निर्धारित प्रीमियम की राशि काटकर समय पर जमा की जाए। साथ ही फसल बीमा पोर्टल पर किसान का डेटा एंट्री कर ऑनलाइन पंजीकरण भी अनिवार्य रूप से किया जाए। सीईओ ने यह भी कहा कि प्रीमियम कटौती के बाद चालान जेनरेट कर संबंधित बीमा कंपनी को राशि समयसीमा के भीतर भेजी जाए, ताकि किसानों के हित सुरक्षित रहें और बीमा कवरेज में किसी प्रकार की बाधा न आए। कृषि विभाग एवं बैंकों के अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि यदि लापरवाही बरती गई तो किसानों को नुकसान होगा और इसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्था की होगी। सीईओ ने किसानों के प्रति संवेदनशील रहते हुए समय पर सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में सीईओ अभिषेक चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक आपदा और फसल क्षति की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। इसलिए प्रत्येक पात्र किसान तक योजना का लाभ पहुंचाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।