खाद्य टीम धार द्वारा नगर धार में अनाधिकृत रूप से पेट्रोल विक्रय करने की जांच कार्यवाही की गई
कलेक्टर के आदेशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीराम बरडे के निर्देशन में खाद्य टीम धार द्वारा नगर धार में अनाधिकृत रूप से पेट्रोल विक्रय करने की जांच कार्यवाही की गई। जांच कार्यवाही के दौरान गंजीखाना धार में श्रीमती कलाबाई पति छन्नूसिंह निवासी गंजीखाना द्वारा संचालित टक्कू किराना दुकान से अनाधिकृत रूप से खुले में पेट्रोल का विक्रय करते हुए पाया गया। किराना दुकान संचालिका द्वारा अनाधिकृत रूप से पेट्रोल का विक्रय करने के कारण विक्रय हेतु संग्रहित 7 लीटर पेट्रोल आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत जप्त करने प्रकरण निर्मित किया गया है। जांच कार्यवाही श्री आशीष जोशी सहायक आपूर्ति अधिकारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री राहुल मंडलोई व श्री लक्ष्य पैट्रिक द्वारा कार्यवाही की गई। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी