खुशियों का दास्तां भगवान लश्करी को पक्के आवास का लाभ मिला
यह कहानी है धार के वार्ड क्रमांक 9 मगजपुरा निवासी भगवान लश्करी की है। वे बताते है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 2.50 लाख रूपये का लाभ मिला, जिससे उन्होंने अपना पक्का मकान बनाया। श्री लश्करी बताते है कि पहले उनका कच्चा मकान था, जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। मुझे शासन की योजना का लाभ मिला है। श्री लश्करी ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना लागू की है। इसके लिये श्री लश्करी ने प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत अभार व्यक्त किया।