बंद करे

खेलो एमपी यूथ गेम्स‘‘ का आयोजन12 से 31 जनवरी 2026 तक किया जायेगा

 म0प्र0शासन खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार ‘‘खेलो एमपी यूथ गेम्स‘‘ का आयोजन 28 खेलों में जूनियर आयु वर्ग में खेलों की लोकप्रियता व संबंधित खेल के प्रतिवर्ष होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं को दृष्टिगत रखते हुये विकासखण्ड, जिला एवं राज्य स्तर अथवा विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर अथवा सीधे राज्य स्तर पर 12 से 31 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि ‘‘खेलो एमपी यूथ गेम्स‘‘ का आयोजन ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर पर आयोजन प्रदेश में प्रचलित 21 खेलों- एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल-टेनिस, योगासन, व्हालीबॉल, टेनिस, पिट्टु, रस्साकसी एवं शतरंज में किया जावेगा तथा 07 खेल- ताईक्वांडो, फैंसिग, रोईंग, क्याकिंग-कैनोईंग, शूटिंग, था्रे-बाल एवं आर्चरी खेल संघों के माध्यम से खिलाड़ियों की सहभागिता सीधे राज्य स्तर पर किया जाना है। विभिन्न खेलों का आयोजन खेल संघो के द्वारा निर्धारित जूनियर आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते है। ब्लॉक स्तर पर चयन स्पर्धा जिले के 13 विकासखण्ड मुख्यालय पर दिनांक 12 से 14 जनवरी 2025 के मध्य गा्रमीण युवा समन्वयकों के द्वारा किया जा रहा है। इच्छुक खिलाड़ी ऑनलाईन लिंक के माध्यम से पंजीयन कर पंजीयन फार्म विकासखण्ड मुख्यालय पर ग्रामीण युवा समन्वयक विकासखण्ड-धार मे अनिरूध्द चावड़ा (9098450626), तिरला मे खुमसिंह मण्डलोई (7747822383), सरदारपुर में सुनिता भाबर (9685708581), बदनावर में बबीता पाल (9575516663), बाग में सुमित्रा सोंलकी (8085577551), कुक्षी में दयाराम कनेल (7389118084), निसरपुर में अनिरूध्द चावड़ा (9098450626), डही में मंशाराम गोयल (7225870248), मनावर में विशाल दामके (8103331430), गंधवानी मे विशाल दामके (8103331430), उमरबन में लालसिंह चौहान (9630627128), धरमपुरी मे मांगी मुजाल्दे (9755322523), नालछा में पूजा गुप्ता (8349241386) से सम्पर्क कर फार्म जमा कर भाग ले सकते है। इच्छुक खिलाड़ी ब्लॉक स्तर पर चयन ट्रायल में भाग लेकर प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकते है अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग, पुलिस कन्ट्रोल रूम धार मे संपर्क कर सकते है।

"> ');