खेल विधा में पंजीयन 31 मार्च तक कर सकेंगे
खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा खेलों में उभरती प्रतिभा खोज अभियान (खेलो इंडिया राईजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन-KIRTI) के तहत पूरे देश में विभिन्न खेलो में उदीयमान एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को तलासने का अभियान शुरू किया गया है । केंद्र प्रभारी खेल प्रशिक्षण केंद्र धार नरेश कुमार भावसार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में धार एवं धार के आसपास के विद्यालयों के 9 से 18 वर्ष तक आयु के खिलाड़ियों के एथलेटिक, तीरंदाजी, कबड्डी, खो-खो एवं फुटबॉल खेल विधा में पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है। इच्छुक खिलाड़ी अपने पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) हेतु https://mybharat.gov.in/kheloindia पोर्टल पर जाकर कर सकते है । जिसमे Register में जाकर, अपने मोबाइल नंबर से OTP प्राप्त कर Sign up page पर जानकारी भरकर Submit करने के बाद Others सिलेक्ट कर उपरोक्त 05 खेलों में से किसी एक का चयन कर प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है । इस हेतु सभी 9 से 18 वर्ष आयु के मध्य के खिलाड़ियों से अपील है कि इस अभियान में शामिल होने हेतु अधिक से अधिक पंजीयन किये जाए । सिर्फ पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत (रजिस्टर्ड) खिलाड़ियों का ही असेसमेंट कैंप का आयोजन भाखेप्रा, प्रशिक्षण केंद्र, जैतपुरा- धार में किया जाएगा।