बंद करे

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित समारोह में जिले की गिरिजा चौहान और पवित्रा सेन विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित

धार जिले में ग्राम बगड़ीतुर्क विकासखण्ड धार लागत रु. 101.82 लाख की जल जीवन मिशन अंतर्गत एकल ग्राम नलजल योजना का कियान्वयन किया गया है, जिसके अंतर्गत योजना के समस्त कार्य पूर्ण ग्रामवासियों को 299 घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल जल प्रदाय किया जाकर योजना संचालन संधारण हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को हस्तांतरित की जा चुकी है। उक्त योजना अंतर्गत गिरिजा चौहान द्वारा ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति में योजना के संचालन संधारण हेतु नल कनेक्शन की जल कर राशि एकत्रित की जाना, चौपाल बैठक, महिलाओं को एफ.टी. के प्रशिक्षण दिया जाकर उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। इनके इस सराहनीय कार्य हेतु 26 जनवरी 2025 को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप आमंत्रित किया गया है। इन्हें जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाना है। इसी तरह ग्राम धरावरा विकासखण्ड धार लागत रू. 98.90 लाख की जल जीवन मिशन अंतर्गत एकल ग्राम नलजल योजना का क्रियान्वयन किया गया है, जिसके अंतर्गत योजना के समस्त कार्य पूर्ण कर ग्रामवासियों को 246 घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल जल प्रदाय किया जाकर योजना संचालन संधारण हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को हस्तांतरित की जा चुकी है। उक्त योजना अंतर्गत पवित्रा सेन द्वारा ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति में योजना के संचालन संधारण हेतु नल कनेक्शन की जल कर राशि एकत्रित की जाना, चौपाल बैठक, महिलाओं को एफ.टी. के प्रशिक्षण दिया जाकर उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। इनके इस सराहनीय कार्य हेतु 26 जनवरी 2025 को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप आमंत्रित किया गया है। इन्हें जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाना है।

"> ');