बंद करे

गणतंत्र दिवस पर होंगी विशेष प्रस्तुतियां* *कलेक्टर और एसपी पहुंचे रिहर्सल में*

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी मनोज कुमार सिंह आज जिला मुख्यालय स्थित किला मैदान में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड की रिहर्सल में शामिल हुए। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यापक व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके अलावा कलेक्टर श्री मिश्रा के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस पर किला मैदान में आयोजित समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रदर्शित की जावेगी। जिसमें वर्तमान में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की झलकी भी देखने को मिलेगी। केंद्रीय विद्यालय द्वारा मां गंगा के अवतरण और कुंभ की अवधारणा पर आधारित यह प्रस्तुति दी जावेगी। इसी प्रकार दिव्यांग छात्रावास के मूक बधिर विद्यार्थियों द्वारा भी पहली बार नृत्य प्रस्तुति किला मैदान पर होगी। इसके अलावा निजी संस्थाओं दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल और मानस एकेडमी बदनावर की नृत्य प्रस्तुति और बैंड प्रस्तुति आयोजित इस समारोह में देखने को मिलेगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाराजा भोज स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सायं को भारत पर्व का आयोजन होगा। जिसमें लोक नृत्य और मालवी गीतों की प्रस्तुति स्वराज संस्थान के कलाकारों द्वारा दी जाएगी। इसके साथ ही विद्यालय के बैंड दल द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी जावेगी।

"> ');