गरडावद की छात्राऐं गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली में होगी शामिल
भारत सरकार कार्य मंत्रालय नई दिल्ली व्दारा आयोजित आगामी गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के साक्षी बनने के लिए विशेष अतिथि के रूप मे केन्द्र प्रवर्तित प्री मेट्रीक छात्रवृति से लाभांवित शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गरडावद जिला धार की कक्षा 9वी एवं 10वी की 5 छात्राऐं कशक नर्गेश, निर्मला लोधारे, किरण मुवेल, प्रीतीबाला जमरा, पायल पटेल का चयन हुआ है। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार छात्राओ के लिए सभी आवश्यक सुविधाऐं विद्यालय व्दारा उपलब्ध करावायी गयी है। विद्यालय परिवार के लिए बडे गौरव की बात है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मिश्रा एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री ब्रजकांत शुक्ला व्दारा छात्राओ को बधाई दी गई। प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डॉ. मनोज सक्सेना ने बताया कि छात्राओ के साथ केयर टेकर के रूप मे विद्यालय की शिक्षिका सुश्री प्रत्याशा भट्ट को छात्राओ के देखरेख के लिए छात्राओ के साथ भेजा जा रहा है। छात्राओ का दल 23 जनवरी को भोपाल रवाना होगा एवं भोपाल से 24 जनवरी को प्रातः 5 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।