बंद करे

गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं की पहचान कर उनके स्वास्थ्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें- कलेक्टर श्री मिश्रा* *कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में आज प्रातः जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई । सर्वप्रथम कलेक्टर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित एजेंडा बिंदुओं दिए गए निर्देशों के संबंध में समीक्षा की। जिसमें जिला चिकित्सालय एवं जिले के अन्य शासकीय चिकित्सालयों के निरीक्षण की समीक्षा कर शत प्रतिशत निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए। जिन्होंने में शत प्रतिशत निरीक्षण नहीं किया हैं उन्हें चेतावनी पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि लक्ष्यानुसार समस्त निरीक्षण होने चाहिए।  जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला पोषण समिति की नियमित बैठकों का आयोजन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं की पहचान कर उनके स्वास्थ्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाना सुनिश्चित करें। कुपोषित शिशुओं की पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से समीक्षा कर स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले को प्रत्येक शिशु की प्रतिसप्ताह मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए। टीएचआर वितरण की समीक्षा कर समस्त सीडीपीओ तो लक्ष्यनुरूप वितरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। गर्भवती माताओं एवं शिशुओं के टीकाकरण की समीक्षा कर कार्ययोजना अनुसार टीकाकरण सुनिश्चित किए जाने को कहा । सीएचओ एवं एएनएम की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण हमारी पहली प्राथमिकता होना चाहिए। टीकाकरण में जो बीएमओ अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाए। जो कार्य नहीं कर रहे हैं उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। सभी फील्ड में जाकर निरीक्षण करे। “वन नेशन वन, वन राशन कार्ड” के तहत राशन वितरण की समीक्षा कर कहा कि जो व्यक्त अन्य राज्यों में पलायन पर जाते हैं उन्होंने राशन प्राप्त किया हैं या नहीं जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। टीबी स्क्रीनिंग, टीबी एक्स-रे व निश्चय पोषण बास्केट की समीक्षा कर जिनकी प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई उन्हें प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सिकल सेल एनीमिया की समीक्षा कर कार्ड वितरण शत प्रतिशत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिकल सेल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएगी। डॉयल 108 एंबुलेंस की शिकायतों की समीक्षा कर अंतिम तीन माह की जानकारी प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। मैटरनल डेथ की समीक्षा कर हाई रिस्क केसेस की मॉनिटरिंग प्रतिदिन पर की जाए। रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम के तहत समीक्षा कर रेबीज का टीका की उपलब्धता स्वास्थ्य केंद्रों में सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। जो भी अधिकारी निरीक्षण पर जाए वहां इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करें। आदि आदर्श केंद्र की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की समीक्षा कर जिनकी प्रगति संतोषजनक नहीं रही उन्हें नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

"> ');