गीता जयंती पर जिला स्तरीय संगोष्ठी 11 दिसंबर को
प्रदेष मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार गीता जयंती के अवसर पर 11 दिसंबर को शाम 6.30 बजे विक्रम ज्ञान मंदिर, लालबाग, धार में जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें बालिकाओं द्वारा अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति देगी। इस आयोजन को खास बनाने के लिए इसमें चित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संगोष्ठी में विषय के विद्वानों के उद्बोधन होंगे। इस मौके पर अतिथि के तौर पर हिंदी के राष्ट्रीय कवि संदीप शर्मा मौजूद रहेंगे। साथ ही अन्य विद्वान भी इसमें अपने विचार रखेंगे। इस आयोजन में शहर के गणमान्य नागरिक आमंत्रित हैं। संगोष्ठी का उद्देश्य गीता के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और उसके संदेशों को समाज में लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाना है। इस आयोजन के माध्यम से गीता के शिक्षा पर चर्चा की जाएगी। गीता के जीवन में महत्व को बताया जाएगा। इस अवसर पर लोगों को गीता के संदेशों से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे, ताकि वे अपने जीवन में इसका अनुसरण कर सकें।