गीता जयंती महोत्सव और जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता सम्पन्न
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में बुधवार को भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा अंर्तराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अंतर्गत गीता जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस बघेल ने विद्यार्थियों को गीता के सार का महत्व बताया। मुख्य अतिथि के रूप में आदिम जाति विभाग से मंडल संयोजक मोनिका चौहान ने भी विद्यार्थियों को गीता पाठ दैनिक जीवन में सतत पढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रशासनिक अधिकारी डॉ गजेंद्र उज्जैनकर ने गीता जयंती मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। डॉ के एस चौहान ने गीता के श्लोकों का वचन किया। अकादमिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता ‘‘भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत चित्रकला के विभिन्न आयाम’’ विषय पर आयोजित की गई। इसमें शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर, धार, बदनावर, कुक्षी, धामनोद, मनावर व विधि महाविद्यालय धार ने भाग लिया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।