बंद करे

ग्राम जीरापुर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाब सफाई अभियान संपन्न

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विकासखंड नालछा के ग्राम जीरापुर में एक विशेष श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्थाओं एवं सीएमसीएलडीपी विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और तालाब की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान श्रमदानियों ने तालाब के किनारों से कचरा हटाने, जलभराव क्षेत्र की सफाई करने तथा जल स्रोतों को संरक्षित करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया। इस सामूहिक प्रयास का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देना था, जिससे ग्रामवासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके एवं पर्यावरण संतुलन बना रहे। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के प्रतिनिधियों ने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल जल स्रोतों की स्वच्छता बनी रहती है, बल्कि स्थानीय समुदाय में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की और भविष्य में इस प्रकार के अभियानों में सहयोग देने का संकल्प लिया। इस अभियान से गांववासियों को जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति नई प्रेरणा मिली, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित जल उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया।

"> ');