चंपालाल मिला को पीएम आवास का लाभ
जिले की जनपद पंचायत धरमपुरी के ग्राम निबोला निवासी चंपालाल बताते हैं कि पहले वे कच्चा मकान में रहते थें। बरसात में कच्चे मकान में आये दिन ऊपर से पानी गिरता था। जिससे उन्हें बड़ी परेशानी उठानी पड़ती थी। इसी तरह ठंड के मौसम में भी ठंडी हवाए घर के अंदर घूसती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सुविधा मिल जाने से उनका पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है । जिसमें वे अपने पूरे परिवार के साथ खुशियों से रहने लगे है। अब घर की उन समस्याओं से निजात मिल गई है और वर्षा तथा ठंडी की दिक्कते उनके परिवार को नहीं उठानी पड़ती। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को आवास दिलाये जाने पर धन्यवाद दिया है।