बंद करे

चना एवं मसूर का ई-उपार्जन पोर्टल पर 10 मार्च तक पंजीयन होंगे

भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम योजनार्नात वर्ष 2025 (विपणन वर्ष 2025-26) चना एवं मसूर का न्युनतम सर्मथन मूल्य क्रमशः 5650 रूपए एवं 6700 रूपए प्रति क्विटंल घोषित किया गया है। उपार्जन के लिए 10 मार्च तक पंजीयन किये जावेगे। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि किसानों की सूविधा को दृष्टिगत रखते हुये जिले में कुल 89 पंजीयन केन्द्र बहुददेशीय प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति मर्यादित (बी. पेक्स) एवं सहकारी विपणन सस्थाओं को पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है, जहाँ निःशूल्क पंजीयन किये जा रहे है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतो, जनपद पंचायतों में स्थापित सूविधा केन्द्रों पर निःशुल्क एवं एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क पर निजी व्यक्यिों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर सशुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है। किसान को पंजीयन के समय भूमि संबंधित दस्तावेज, आधार, फोटो, पहचान पत्र आदि की आवश्यकता रहेगी। किसान अपने आधार नम्बर से बैंक खाता और मोबाईल नम्बर को लिंक कराकर उसे अपडेट रखे, जिससे उपार्जित फसल चना एवं मसूर के भुगतान में सूविधा होगी। उन्होंने चना एवं मसूर उत्पादित किसानों न्यूनतम समर्थन मुल्य पर उपार्जन के लिए मार्च तक पंजीयन आवश्यक रूप से कराने का आग्रह किया है।

"> ');