चलित खाद्य प्रयोगशाला का 30 अप्रैल तक जिले का भ्रमण
अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि चलित खाद्य प्रयोगशाला जिले में 22 अप्रैल से 30 अप्रैल भ्रमण करेंगी। इस दौरान उपभोक्ता 10 रूपये की शुल्क अदा कर खाद्य पदार्थ की जांच करा सकेंगे। भ्रमण के दौरान अधिकारी स्कूल, कॉलेज में अनिवार्य रूप से जागरूकता कार्यकम आयोजित करेंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के साप्ताहिक हाट-बाजारों में भी आमजनता के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार 22 अप्रैल को धार तहसील, 24 अप्रैल को कुक्षी तहसील, 25 अप्रैल को गंधवानी तहसील, 29 अप्रैल को बदनावर तहसील का चलित खाद्य प्रयोगशाला भ्रमण करेंगे, जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरजी माऊटा रहेंगे। इसी प्रकार 23 अप्रैल को सरदारपुर तहसील, 26 अप्रैल को मनावर तहसील, 27 अप्रैल को धरमपुरी तहसील तथा 30 अप्रैल को पीथमपुर तहसील का चलित खाद्य प्रयोगशाला भ्रमण करेंगे। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश कुमार गुप्ता रहेंगे। उक्त अधिकारियों को चलित खाद्य प्रयोगशाला में अमानक, मिथ्याछाप पाये जाने वाले खाद्य पदार्थ के रेगुलेटरी नमूने संग्रहित कर नियमानुसार जॉंच हेतु भेजे जाए एवं प्रतिदिन की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।