चार दिवसीय तबला वादन कार्यशाला 22 दिसंबर से
शासकीय संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 25 दिसंबर को तबला दिवस के रूप में मनाया जाना हैं। जिस कार्यक्रम के तारतम्य में संचालक संस्कृति संचालनालय भोपाल के सौजन्य से शासकीय संगीत महाविद्यालय धार द्वारा 22 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक चार दिवसीय तबला वादन कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन शासकीय संगीत महाविद्यालय राजवाडा चौक धार में दोपहर 12 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित किया जायेगा। आयोजन में कलाकार श्री मनोज पाटीदार भोपाल, (शिष्य पं. श्री किरण देशपाण्डे जी) द्वारा कार्यशाला के दौरान तबला वादन की बारिकियों एवं वादन विधि के बारे में विद्यार्थियों को अभ्यास कराया जाएगा।