बंद करे

चित्रकला एवं मूर्ति कला प्रदर्शनी कार्यक्रम संपन्न

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मुलथान में शुक्रवार को शिक्षा में कला कार्यशाला के तहत चित्रकला एवं मूर्ति कला प्रदर्शनी संपन्न हुई। विद्यालय में 22 अगस्त से चल रही चित्रकला एवं मूर्ति कला वर्कशॉप में एक महीने तक प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक मूर्तियां तथा चित्रकारिता का प्रदर्शन किया गया। उनके द्वारा बनाए गए चित्रों का तथा मूर्तियों का प्रदर्शन नवोदय विद्यालय के सभागृह में किया गया था। गति निर्धारक क्रियाकलाप के अंतर्गत ग्राम के तीन स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रदर्शनी दिखाने हेतु आमंत्रित किया गया था। इस अवसर परतहसीलदार श्री नागर ने जीवन रूपी कैनवास पर मेहनत और लगन की कूची से सफलता रूपी रंग भर जाए तो जीवन सुंदर की तस्वीर तैयार हो जाएगी, ऐसा भावपूर्ण संदेश दिया। साथ ही भरत विद्या निकेतन के प्राचार्य लोकपाल सिंह, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य गोपाल पवार तथा सार्थक विद्यालय की मुख्य अध्यापिका बबीता जादव ने भी अपने उद्बोधन में बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम का बच्चों की सर्वांगीण विकास में महत्व बताते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन किया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों के करकमलों से वर्कशॉप में सम्मिलित सभी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया तथा प्रशिक्षकों का भी शॉल और श्रीफल देकर स्वागत किया गया। सभी के द्वारा प्रदर्शनी का निरीक्षण कर प्रशंसा की गई। कार्यक्रम का संचालन मराठी शिक्षक सुरेश भड ने किया तथा विद्यालय के प्राचार्य श्री दीपक अग्रवाल द्वारा आभार प्रदर्शन से कार्यक्रम का समापन किया गया।

"> ');