बंद करे

छात्रों की रचनात्मकता, सुतली से बने डोरमेट एवं दीवारों पर बने मांडने देख छात्रों की प्रशंसा की

सीएम राइज विद्यालय धार में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर में छात्रों के द्वारा प्रतिदिन नई-नई चीजें बनाई जा रही है। लगभग तीन सौ से अधिक छात्र प्रतिदिन अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए पुरानी एवं व्यर्थ की सामग्री से नई-नई चीजें बना रहे हैं, जिन्हें देखकर हर कोई भी उनकी तारीफ करते नजर आ रहे है। इसी तारतम्य में विगत दिवस धार की एसडीएम रोशनी पाटीदार विद्यालय में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर में पहुंची और उन्होंने विद्यालय की दीवारों पर बनाए जा रहे जनजातीय कलाकृतियां मांडणा भी देखें। इसके साथ ही श्रीमती पाटीदार ने विद्यार्थियों द्वारा सुतली से बनाए जा रहे बास्केट, सजावटी सामान, पुरानी साड़ियों से बनाए जा रहे डोरमेट, रुई से बनाएं जा रहे खिलौने, कपड़ों पर बंधेज व पेटिंग बनाना, कढ़ाई आदि भी देखे। उन्होंने छात्रों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और पुरस्कृत करने की घोषणा की। शिविर की गतिविधियों को और विद्यार्थियों की रचनात्मकता को देखने के बाद एसडीएम श्रीमती पाटीदार ने उनकी ओर से समस्त विद्यार्थियों को 30 अप्रैल को विशेष भोज देने एवं शिविर में भाग लेने वाले सभी छात्रों के लिए पुरस्कार देने की बात कहीं। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. स्मृति रत्न मिश्र ने विद्यालय में चल रहे शिविर में प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों से एसडीएम श्रीमती पाटीदार को अवगत कराया।

"> ');