बंद करे

छात्रों ने वेब डेवलपमेंट एवं जीएसटी टैक्सेशन का लिया प्रशिक्षण

 प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान एवं उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में सोमवार को छात्र-छात्राओं को वेब डेवलपमेंट एवं जीएसटी टैक्सेशन का प्रशिक्षण प्राचार्य डॉ एस एस बघेल के मार्गदर्शन में दिया गया। वेब डेवलपमेंट में मास्टर ट्रेनर हर्षित पहाड़िया ने एवं टैक्सेशन में कर सलाहकार रवि माहेश्वरी ने प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम संयोजक सेडमैप के जिला समन्वयक प्रकाश तिलक ने बताया कि दोनों प्रशिक्षण में कुल 62 छात्र-छात्राओं ने ट्रेनिंग ली एवं उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। छात्रों ने 5 ग्रुप बनाकर एक डेमो फर्म का निर्माण किया एवं वेबसाइट बनाई. टैक्सेशन में छात्रों ने टैक्स प्रक्रिया का प्रैक्टिकल भी किया।  प्रमाण पत्र वितरण में नोडल अधिकारी डॉ आर सी घावरी, प्रशासनिक अधिकारी डॉ आयशा खान, पी एम ऊषा, प्रभारी डॉ जेके सागोरे, डॉ एम एल चौहान, डॉ आर एस मंडलोई, डॉ मिसर नरगावे, डॉ मीनाक्षी नोरके, डॉ सरदार सिंह जामोद, डॉ मिताली रावल, डॉ रेखा शर्मा, प्रशिक्षक अविराज भट्ट, शिवप्रसाद सूर्यवंशी ,मुस्कान राजपूत, हर्षित पहाड़े एवं रवि माहेश्वरी  उपस्थित रहे।

 

"> ');