बंद करे

छूटे हुए पात्र मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में जोड़े जाने हेतु विशेष कैंप 11 एवं 12 दिसंबर को

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार छूटे हुए पात्र मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में जोड़े जाने हेतु  11 एवं 12 दिसम्बर को विशेष कैम्प आयोजित किया जाकर शत प्रतिशत छूटे हुए मतदाताओं को समय-सीमा में जोडा जावे तथा 18-19 आयु वर्ग के छूटे हुए मतदाताओं का जोडे जाने हेतु शैक्षणिक संस्थानों में स्वीप गतिविधियों के माध्मय से विशेष प्रयास कर विधानसभा के कुल मतदाताओं का 3 प्रतिशत तक बढाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
         जिला निर्वाचन अधिकारी  श्री मिश्रा ने समस्त विधानसभा क्षेत्र के  अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को  ऐसे मतदान केन्द्र जिनमें दावे-आपत्तियों के शून्य आवेदन पत्र प्राप्त हुए है उनका आप निरीक्षण कर यदि किसी पात्र आवेदक का नाम नामावली में जुडने से शेष रहा है तो संबंधित बीएलओ /बीएलओ सुपरवाईजर से स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनके विरूद्ध यथोचित कार्यवाही करें। विधानसभा स्तर पर अधिक संख्या में फॉर्म 6, 7 एवं 8 रिजेक्ट किये गये है, रिजेक्ट किये गये आवेदनों की रेण्डमली सुपरचेकिंग के माध्यम से जांच करते हुए यह सुनिश्चित करें नियमानुसार प्रक्रिया का पालन किया गया है। यदि कोई आवेदन गलत रिजेक्ट हुआ है तो उसका पुनः वेरिफिकेशन कराया जावे। कतिपय विधानसभा क्षेत्र में 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता भी प्रदर्शित हो रहे है। ऐसे अधिक आयु वर्ग के समस्त मतदाताओं के संबंध में भी भौतिक सत्यापन किया जावे।
        ज्ञात हो कि  फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 2025 के संबंध में आयोजित बैठक में संभागायुक्त एवं रोल आब्जर्वर  द्वारा की गई समीक्षा में जिले के लक्षित ईपी रेशा से आपकी विधानसभा का ईपी रेशो कम होने से तथा 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत भी कम होने से विशेष प्रयास किये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये।

"> ');