बंद करे

छूटे हुए पात्र मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में जोड़े जाने हेतु विशेष कैंप 11 एवं 12 दिसंबर को

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने जिले छूटे हुए पात्र मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में जोड़े जाने हेतु 11 एवं 12 दिसम्बर को विशेष कैम्प आयोजित किये जाने के निर्देष दिए है। उन्होंने नोडल ऑफिसर (स्वीप) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक नोडल ऑफिसर (स्वीप) एवं सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग को निर्देष दिए है कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत विशेष प्रयास कर इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ELC), कैम्पस एम्बेसेडर, चुनाव पाठशाला एवं वोटर अवेयरनेस फोरम (VAF) तथा बुध लेबल अवेयरनेस ग्रुप (BAG) को तत्काल सक्रिय करते हुए शैक्षणिक संस्थानों, मतदान केन्द्रों व अन्य सार्बजनिक स्थलों पर आवश्यक स्वीप गतिविधियों का संचालन करने तथा 11 एवं 12 दिसम्बर को आयोजित विशेष कैम्पों में छूटे हुए सभी पात्र मतदाताओं के नाम नामावली में जोडे जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। ज्ञात हो कि फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 2025 के संबंध में संभागायुक्त एवं रोल आब्जर्वर द्वारा की गई समीक्षा में जिले के लक्षित ईपी रेशा से विधानसभा का ईपी रेशो कम होने से तथा 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत भी निर्धारित लक्ष्य से से विशेष केम्प आयोजित करने एवं शैक्षणिक सस्थानों, मतदान केन्द्रों पर आवश्यक स्वीप गतिविधियो का संचालन कर मतदाताओं को जागरूक किये जाने के निर्देश दिये गये है।

"> ');