जनसुनवाई में अनुपस्थित 16 अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को जिला पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में अनुपस्थित 16 अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए है। जिला कोषालय अधिकारी मानसिंह डामोर ने बताया कि जिन अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है, इनमें तहसीलदार धार, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी धार, प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र, उप आयुक्त सहकारिता धार, एसडीओ वन मण्डलाधिकारी, श्रम पदाधिकारी पीथमपुर, जिला खेल अधिकारी, जिला पंजीयक, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन धार, वेयर हाउसिंग, पर्यटन विभाग, मार्क फेड, एमपीआर आरडीए, म.प्र. सिविल सप्लाई कार्पोरेशन, म.प्र. राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था तथा म.प्र. जल निगम के अधिकारी शामिल है।