जनसुनवाई में आए कुल 32 आवेदन
संयुक्त कलेक्टर शाश्वत शर्मा ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर जगदीश मेहरा और एसडीएम रोशनी पाटीदार ने भी आवेदकों की समस्याओं को सुना। इस जनसुनवाई में कुल 32 आवेदन आए। इस जनसुनवाई में भूखंड का पट्टा दिलवाने, स्कॉलरशिप दिलवाने, अवैध कब्जा हटवाने और अतिक्रमण हटाने इत्यादि संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।