जमन जप्ती पहाड़ी में पौधारोपण किया
जिला प्रशासन एवं वन विभाग के सहयोग से धार कालभैरव के आगे नटनागरा नर्सरी के समीप जमन जप्ती पहाड़ी पर जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सोमवार को पौधारोपण किया गया। जिला समन्वयक जल अभियान परिषद ने बताया कि इसमें म.प्र. जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियां नवांकुर संस्थाओं, सीएमसीएलडीपी विद्यार्थियों मेंटर्स और स्वैच्छिक संगठनों के आमजनों ने सहभागिता की। जिसमें 100 पौधो का रोपण किया गया है।