बंद करे

जलवायु परिवर्तन से मानव स्वास्थ पर होने वाले दुष्प्रभावों से विद्यार्थियों को अवगत कराएँ – कलेक्टर श्री मिश्रा, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

जलवायु परिवर्तन से मानव स्वास्थ पर होने वाले दुष्प्रभावों से विद्यार्थियों को अवगत कराएँ और देश के बेस्ट हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में यहाँ की महिला सरपंचों को विज़िट कराया जाए। इसके साथ ही अनुभाग स्तर पर स्वास्थ समिति का गठन करें। उक्त निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए।

     कलेक्टर श्री मिश्रा ने एपिडेमियोलॉजी को निर्देश दिए कि सभी शासकीय संस्थाओं में सोलर पैनल लगाया जाना है, इसके लिए सभी संस्थाओं की जानकारी एकत्रित कर लें और शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें।  साथ ही रेंन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए प्लान बनाकर प्रस्तुत करे। परिसरों में वृक्षारोपण भी करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अनुभाग स्तर की समितियों की बैठक प्रत्येक माह आयोजित हो। साथ ही शिशु मृत्यु की भी समीक्षा की जाए।
    कलेक्टर श्री मिश्रा ने जन अरोग्य समितियों, संचालन और पदेन सदस्यों की जानकारी ली। हेल्थ सेंटर  अगर जीर्ण शीर्ण हैं, तो प्रसव केंद्र बंद करवाएं। सभी हाई रिस्क वाली महिलाओं को आयरन सुक्रोज इंजेक्शन लगाया जाना है। साथ ही सीवर एनीमिक महिलाओं का चिन्हांकन कर ब्लड ट्रांसफुशन किया जाएं। इसके साथ ही कम इंसेंटिव लेने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी करें। उन्होंने निर्देश दिए कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की एक दिवस की कार्यशाला का आयोजन करें। उन्होंने आयरन सुक्रोज के स्टॉक और सीएचओ द्वारा की गई अनमोल पोर्टल की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी संस्थानों पर विद्युत की व्यवस्थाएं हो। इसके साथ ही साइंस हाउस के माध्यम से होने वाले ब्लड टेस्ट की टेस्ट वाइस रिपोर्ट का प्रत्येक माह रिव्यू करे।
     कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि कही भी हेल्थ सेंटर पर अतिक्रमण हो तो उन्हें शीघ्र हटाएं। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं सीसीटीवी कैमरे लगाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही सारे गार्डों की ट्रैनिंग भी दी जाए। कुक्षी सिविल हॉस्पिटल में जनरेटर लगाए। किसी भी हेल्थ सेंटर पर 10 किलो वॉट से ज्यादा का लोड है, वहां पर सोलर पैनल लगाए जाएं।   इसके साथ ही जिला अस्पताल की रोगी कल्याण समिति अपनी दुकानों के किराया निर्धारण हेतु समिति का गठन कर पुनः किराया निर्धारित किए जाए।

"> ');