बंद करे

जल निगम/पीएचई कार्याे में और प्रगति लाए, कार्य समय सीमा में पूर्ण करें – कलेक्टर श्री मिश्रा

जल निगम और पीएचई विभाग कार्याेें में और प्रगति लाए, कार्य समय सीमा में पूर्ण करें । जिन ठेकेदारों द्वारा किए कार्य में कम प्रगति है या कार्य बंद है । उनको ब्लेक लिस्ट करनें की कार्यवाही करें। यह बात कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्टेट सभागार में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा, विधायक धरमपुरी कालू सिंह ठाकुर, विधायक सरदारपुर प्रताप सिंह, विधायक बदनावर भवंर सिंह शेखावत सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विधायकों और जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे अपने क्षेत्र में इन कार्यों में समस्याओं को सूचीबद्ध कर अवगत कराएँ। इस सूची को जल निगम और लोक स्वास्थ यंत्री विभाग के अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के लिए कहा जाएगा। अगली बैठक में इसकी समीक्षा की जायेगी। कहा गया कि जो मजरे-टोले छुट गए है उनके लिए भी कार्यवाही करें। कोई भी घर जल से वंचित न रहे। जिन क्षेत्र की शिकायतें है उनकी जॉच करवाकर, कार्यों की वजह से हुई खराब सड़कों को दुरस्त कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

"> ');