जल संवर्धन में जनभागीदारी से आएगा बदलाव दृ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा धार में स्वैच्छिक संगठनों की बैठक संपन्न, बावड़ियों की सफाई में सहयोग का संकल्प
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज धार कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में स्वैच्छिक संगठन पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में अभियान को जनभागीदारी से सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने उपस्थित संगठनों से अपील की कि यदि उनके पास कोई ठोस प्रोजेक्ट प्रस्ताव हैं तो वे जिला प्रशासन को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि उतना ही कार्य हाथ में लें जितना संभव हो और यदि कोई बड़ा प्रोजेक्ट लिया जाए तो सभी की सहभागिता सुनिश्चित करें ताकि उसका परिणाम भी प्रभावी हो। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी, एडीएम अश्विनी कुमार रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में जानकारी दी गई कि धार नगर में लगभग 60 बावड़ियां और तालाब मौजूद हैं। सामाजिक संगठनों ने इन बावड़ियों की सफाई हेतु सहयोग की सहमति जताई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि एसडीएम और सीएमओ इन संगठनों के साथ बैठक कर सूची के अनुसार दायित्व सौंपें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र की जल संरचनाओं की जानकारी संबंधित जनपद या नगर निकाय को उपलब्ध कराएं, जिससे उनका जीर्णाेद्धार योजनावद्ध तरीके से कराया जा सके।बैठक में उपस्थित संगठनों ने भी अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए और अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।