जवानों के लिए आयोजित हुआ प्रकृति परीक्षण शिविर
जिला रक्षित कार्यालय में बुधवार को जवानों के स्वास्थ्य और प्रकृति परीक्षण के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेश मुवेल के निर्देशन में आयुर्वेदिक चिकित्सालय धार के आवासीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. अतुल तोमर के नेतृत्व में किया गया। जिसमें आर.आई. पुरुषोत्तम विश्नोई का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर श्रीविश्नोई ने कहा कि जवानों के स्वास्थ्य को बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है, और आयुर्वेद जैसी प्राचीन चिकित्सा प्रणाली इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस स्वास्थ्य शिविर में जवानों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के परीक्षण के साथ ही उनकी आयुर्वेदिक प्रकृति (वात, पित्त, कफ) का विश्लेषण किया गया। इस दौरान उन्हें उनकी प्रकृति के अनुसार सही आहार-विहार और दिनचर्या के सुझाव दिए गए। जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय की नर्स माधुरी कशवाहा और कंपाउंडर दिलीप रावत का सराहनीय योगदान रहा। जवानों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है, बल्कि आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा भी मिली है। शिविर का उद्देश्य जवानों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए आयुर्वेदिक परामर्श और परीक्षण के माध्यम से उनकी जीवनशैली में सुधार लाना था।