बंद करे

जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय स्क्वाड समिति का गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के लिय जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय स्क्वाड एवं विकासखण्ड स्तरीय स्क्वाड समिति का गठन किये जाने का आदेश जारी किया है। उक्त् स्क्वाड की आदर्श आचरण संहिता को सख्ती से लागू कराने की जिम्मेदारी होगी। संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता का पूर्ण पालन सुनिश्चित करावेंगे। जिला स्तरीय स्क्वाड समिति में वन मण्डलाधिकारी टीम लीडर रहेंगे। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर राजस्व, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं परियोजना अधिकरी शहरी विकास अभिकरण सदस्य होंगे। इसके अलावा विकासखण्ड स्तरीय समिति भी गठित की गई है।

"> ');