जिला चिकित्सालय, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने वर्तमान में गर्मी के बढ़ते प्रकोप एवं आगामी वर्षाऋतु में वर्षा जनित बीमारियों के नियंत्रण एवं तैयारियों तथा आम नागरिकों के लिये पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत जिला चिकित्सालय के निरीक्षण तथा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के रैंडम निरीक्षण का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर धार को तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को उनके क्षेत्रान्तर्गत आने वाले समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। उक्त अधिकारी चेकलिस्ट अनुसार निरीक्षण कर समय-समय पर प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।