जिला जेल में परिरूद्ध बंदी भाईयों को उनकी बहने 19 अगस्त को राखी बांध सकेगी
अधीक्षक जिला जेल आर आर डांगी ने बताया कि जिला जेल में रक्षा बंधन के पावन पर्व पर 19 अगस्त को जेल में परिरूद्ध बंदी भाईयों को उनकी बहनों से राखी बंधवाने हेतु जेल मुख्यालय द्वारा विशेष अनुमति प्रदान की गई है। जो भी बहने बंदी भाईयों को राखी बांधना चाहती है, वह 19 अगस्त को प्रातः 8:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे के बीच जा सकेगी। राखी बांधने हेतु 5 मिनट का समय उपलब्ध होगा। बहने अपने साथ केवल राखी, कुमकुम एवं नारियल, बेसन के लड्डू एवं सोन पपड़ी ला सकेंगी। जेल के अन्दर मोबाईल, बैग, पर्स, झोला इत्यादि लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। जेल के अन्दर प्रवेश सिर्फ बहनों को ही दिया जाएगा।