बंद करे

जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ

विशेष नशामुक्ति अभियान अंतर्गत नालसा (नशा पीडितों एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 अंतर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार विशेष न्यायाधीश श्रीमती मेरी मारग्रेट फ्रांसिस डेविड एवं सचिव श्री प्रदीप सोनी द्वारा शनिवार को जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर सह जेल निरीक्षण किया गया। जिसमें श्रीमती मेरी मारग्रेट फ्रांसिस डेविड द्वारा सर्वप्रथम जेल में निरूद्ध महिला बंदियों से मुलाकात कर उनको मिल रही सुख-सुविधा की जानकारी ली गई तथा उनकी समस्याएं सुनी गई। निरीक्षण के दौरान जेल में निरूद्ध बंदीगण के रहन-सहन, पेय जल, खान-पान गुणवत्ता, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा, विधिक सहायता आदि विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए गए एवं जेल बंदियों हेतु चलाए जा रहे व्यवसायिक प्रशिक्षण की भी जानकारी ली गई। इसी तारतम्य में सचिव श्री सोनी द्वारा जेल निरीक्षण के पश्चात समस्त बंदियों को उनके अधिकार, तम्बाकू के नशे के दुष्प्रभाव, पैरोल, अपील, विधिक सहायता आदि विषयों की जानकारी भी दी गई। साथ ही बताया गया कि जेल में निरूद्ध होना यह आपके प्रारब्ध का हिस्सा हो सकता है। इस समयकाल को सकारात्मक भावना के साथ व्यतित करना चाहिए, उर्जावान रहते हुए जेल में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ लेकर आगामी भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु अग्रेसित होना चाहिए। शिविर में मुख्य रूप से जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया सहित चीफ एल.ए.डी.सी.एस. सतीश ठाकुर, हर्षवर्धन चौहान उपस्थित थे।

"> ');