• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

जिला धार द्वारा राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य किया

प्रमुख सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मंत्रालय भोपाल श्री उमाकांत उमराव द्वारा मुख्यमंत्री जी के दुग्ध उत्पादन को दोगुना करने के लक्ष्य अन्तर्गत राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम एवं सार्टेड सेक्स्ड सीमन (नस्ल सुधार कार्यक्रम) से कृत्रिम गर्भाधान सम्पन्न किये जाने के दैनिक लक्ष्य निर्धारित किये गये थे। 1 से 15 सितंबर की अवधि में प्रदाय कुल लक्ष्य 5083 के विरूद्ध 76% ऑनलाईन पृविष्टि भारत पशुधन एप पर दर्ज की गई है। अभी तक की प्रगति के आधार पर जिला धार द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है । प्रमुख सचिव, म.प्र.शासन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मंत्रालय भोपाल द्वारा 29 सितंबर को जारी कर नस्ल सुधार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कृत्रिम गर्भाधान की प्रगति के लिए राज्य शासन की ओर से प्रशंसा की है तथा अपेक्षा की है कि भविष्य में भी इस योजना के साथ ही विभाग की अन्य योजनाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का प्रयास किया जावेगा । पशुपालन विभाग, धार के समस्त अधिकारी / कर्मचारी माननीय प्रमुख सचिव जी’ की उक्त मंशानुसार पूर्ण मनोयोग से कार्य कर अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करेंगें। यह जानकारी उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं धार द्वारा दी गई ।

"> ');