बंद करे

जिला प्रशासन द्वारा पीथमपुर एवं घाटाबिल्लौद क्षेत्र में 30 सेलिंग पांइट बनाकर 5 किग्रा. व 2 किग्रा. क्षमता वाले गैस सिलेंडरों की बिक्री प्रारंभ करवाई

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि विगत दिवस में पीथमपुर में हुई गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की समीक्षा करने पर पाया गया कि पीथमपुर औद्यौगिक क्षेत्र होने के कारण वहाँ मजदूर वर्ग ज्यादा निवास करते है, जो मजदूर अपनी जरूरत के हिसाब से अनाधिकृत स्थान/जगह से गैस रिफिल करवाते हैं। जिससे घटना होने की संभावना बनी रहती हैं। उक्त क्षेत्र में 5 किग्रा. व 2 किग्रा. गैस सिलेंडरों की अत्यधिक मांग रहती हैं। मजदूरों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पीथमपुर एवं घाटाबिल्लौद क्षेत्र में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम तथा भारत पेट्रोलियम गैस कंपनी के सहयोग से कंपनी द्वारा पीथमपुर एवं घाटाबिल्लौद क्षेत्र में संचालित चारों गैस ऐंजसियों के अतिरिक्त पीथमपुर में 30 सेलिंग पांइट बनाकर 5 किग्रा. व 2 किग्रा. क्षमता वाले छोटे गैस सिलेंडरों की बिक्री प्रारंभ करवाई गई हैं। जिसका प्रचार-प्रसार सोशल मिडिया, बैनर एवं नगरपालिका के वाहनों से अनाउंस करवाकर किया जा रहा हैं। 5 किग्रा. वाले गैस सिलेंडर की रिफिल कीमत 507 रूपये तथा 2 किग्रा. क्षमता वाले छोटे गैस सिलेंडर की रिफिल कीमत 240 रूपये निर्धारित हैं। इस संबंध में संबंध में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ऐसे जरूरत मंद उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि संबंधित गैस एजेंसी एवं अधिकृत 30 सेलिंग पांइट से गैस सिलेंडर क्रय करें, ताकि किसी प्रकार की कोई आगजनी जैसी घटना घटीत न हो।

"> ');