बंद करे

जिला मूल्यांकन समिति धार की बैठक संपन्न, 2025-26 की अनंतिम प्रस्तावित दरों पर आमंत्रित किए गए सुझाव

जिला मूल्यांकन समिति धार की बैठक आज कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई उक्त बैठक में जिला पंजीयक डॉ प्रभात बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती रोशनी पाटीदार, एवं समस्त उप पंजीयक तथा जिले के अन्य विभागों वन मण्डलाधिकारी, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग, उप संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, कार्यपालन यंत्री, म.प्र. गृह निर्माण मंडल, अधीक्षक, भू-अभिलेख, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, महाप्रबंधक, जिला एवं व्यापार केन्द्र, धार के अधिकारी उपस्थित रहे।

उक्त बैठक में उप जिला मूल्यांकन समितियों से प्राप्त प्रस्तावों पर गहन विचार उपरांत अनंतिम प्रस्तावित दरों विषयक निर्णय लिये गये। प्रस्तावों पर जनसामान्य के सुझाव दिनांक 15/03/2025 (अपरान्ह 05 बजे तक) आमंत्रित किए जाते है।

वर्ष 2025-26 हेतु निर्धारित अनंतिम प्रस्तावित दरें जिला पंजीयक एवं समस्त उप पंजीयक कार्यालयों में उपलब्ध है। दिनांक 15/03/2025 (अपरान्ह 05 बजे तक) जनसामान्य के सुझाव आमंत्रित है। तत्पश्चात अंतिम निर्णय उपरांत प्रस्ताव केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड मध्यप्रदेश, भोपाल की ओर अग्रेतर कार्यवाही हेतु अग्रेषित किये जा सकेगें।

"> ');