जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सविता झानिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक बुधवार को कलेक्टेªट सभागार सम्पन्न हुई । इस बैठक में समिति के सदस्य तथा यूआईडीआई के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए । उन्होंने द्वारा प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जिले में आधार केन्द्रों तथा आधार संबंधी कार्यों की स्थिति से अवगत कराया । बैठक में महत्वपूर्ण निर्णयों का अनुमोदन लिया गया । शासन के निर्देशानुसार जिले में आधार केन्द्रों के सुचारू संचालन एवं आधार नामांकन संबंधित गतिविधियों के लिए अधिकारी अधिकृत किया गया है तथा जिले में आधार ऑपरेटर बनने के इच्छुक आवेदकों को वह नियमानुसार प्राधिकार पत्र जारी करेंगे । साथ ही अन्य विभागों की वह आधार मशीनें जो संचालित नहीं हो रही है, उनका अधिग्रहण जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी धार द्वारा किया जाकर संचालन किया जाएगा । बैठक के पश्चा्त् यूआईडीआई के प्रतिनिधि द्वारा आधार पंजीयन केन्द्र संचालकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस प्रशिक्षण में संचालकों को आधार अपडेशन में आने वाली मुख्य समस्याओं जैसे जन्मतिथि तथा नाम आदि में संशोधन के संबंध में प्रशिक्षित किया गया तथा शासन द्वारा निर्धारित कार्यवाही का पालन करने के संबंध में अवगत कराया गया।