जिला स्तरीय पी.एम. आवास मेला शहरी का आयोजन हुआ
नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग म.प्र. भोपाल के दिशा-निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत 4 सितंबर से 31 अक्टूबर तक संचालित अंगीकार-2025 अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी और दूसरे नागरिकों को जरूरी सरकारी योजना और सुविधाओं का फायदा एक ही जगह उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को जे.एम.डी. पैलेस होटल धार में जिला स्तरीय पी.एम. आवास मेला शहरी का आयोजन केंद्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार श्रीमती सावित्री ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मेले में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के स्टॉल लगाये जाकर योजना के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी। राज्यमंत्री श्रीमती ठाकुर द्वारा अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में चलाई जा रही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत (हेल्थ इंश्योरेंस) इत्यादि योजनाओं का उपस्थित जन समुदाय से अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया गया तथा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजनांतर्गत श्री मोहनलाल मकवाना एवं आयुषी नागर को रू. 50-50 हजार ऋण सहायता के स्वीकृत पत्र वितरित किये जाकर अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के स्वीकृत पत्र भी हितग्राहियों को वितरित किये गये। तत्पश्चात् सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई। कार्यकम में धार नगर पालिका अध्यक्ष नेहा बोड़ाने, पार्षदगण सुमित्रा संजय मकवाना, लक्ष्मीनारायण पटेल, अनिता विशाल सिसौदिया, समित्रा चंदू वसुनिया, छगन परमार, कुसुम सोलंकी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद धार, जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रबंधक अग्रणी बैंक, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक एवं हितग्राही उपस्थित रहे।