बंद करे

जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजित हुआ

युवा उत्सव 2025-26 के अंतर्गत बुधवार को अंतर-महाविद्यालय जिला स्तरीय सांस्कृतिक विधाओं का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय धार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. शशी चौधरी, मुकेश सोलंकी, केशव मोदिया एवं डॉ. सुशील फड़के प्रभारी प्राचार्य द्वारा मॉं सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित, माल्यापर्ण एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। युवा उत्सव अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में जिले के आदर्श इंस्टिट्युट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड साइंस, यश कॉलेज ऑफ एजुकेशन बदनावर, शासकीय महाविद्यालय, कुक्षी के दलों ने सहभागीता की। आयोजित प्रतियोगिताओं से अंतर जिला विश्विद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयनित प्रतिभागियों में एकल नृत्य शास्त्री हिमांशी सुनेरे बीएसी द्वितीय वर्ष एवं माईम- में हर्षिता कर्मा बीएससी द्वितीय वर्ष, ज्योति भवानसिंह, बीएससी द्वितीय वर्ष, शिवानी चौहान बीएससी प्रथम वर्ष, प्रिया चौहान बीकॉम प्रथम वर्ष, अंजली राय बीएससी प्रथम वर्ष, नाटक (एकांकी) में आशीष कुमार, मनीष खाण्डे, शीतल यादव, गौतम प्रजापत, हर्षिता राठौड लोक नृत्यक (समूह) में सलोनी पानखरे, श्रृद्धा पाटीदार, प्राची यादव, विनती चौहान, रोशनी यादव आदर्श कॉलेज धामनोद ने इन सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेन्द्र कुमार तिवारी, सचिन राठौड एवं आभार युवा उत्सव प्रभारी प्रो. जयश्री कनोजे ने माना।

"> ');